17अक्टूबर को सर सैय्यद यौमे पैदाइश को “शिक्षा दिवस” के रूप में मनाएगी एएमयू ओबीए

17अक्टूबर को सर सैय्यद यौमे पैदाइश को “शिक्षा दिवस” के रूप में मनाएगी एएमयू ओबीए

एसएस डे की तैयारियो को लेकर एएमयू ओबीए व एआईयूटीसीआर की हुई अहम बैठक

जयपुर। (एहसान खान) होटल अर्च इन जालुपुरा जयपुर मे डॉ आजम बैग अध्यक्ष अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन एवं संरक्षक आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस राजस्थान कि अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे 17 अक्टूबर 2024 को सर सय्यद अहमद खान क़ी जयंती के अवसर पर एक विशाल समारोह के आयोजन पर चर्चा क़ी गई। बैठक मे सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया कि 2024 का एस एस डे “शिक्षा दिवस” के रूप मे बड़े हर्ष उल्लास से रामगढ़ रोड स्थित हज हाउस जयपुर मे मनाया जायेगा जिसमे राजस्थान सरकार के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स और राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद एवं साइंटिस्ट को विशेष आमंत्रण किया जायेगा। इसकी तैयारी और व्यवस्थाओ की बहुत सी समितियों का गठन क्या गया ।डॉ फरहत अली चौधरी और डॉ मक़बूल अहमद साहबान को अतिथिओं को निमंत्रण एवं स्वागत समिति के लिए,डॉ फ़िरोज़ खान और प्रोफ़ेसर डॉ सिराज उल हक़ खान को मंच समिति के लिए,डॉ अबरार अहमद व डॉ मोहम्मद रोशन को बाहर से आने वाले अतिथिओं के आवास की व्यवस्था के लिए,डॉ फैज़ान हुसैन और डॉ. शाहिद अली समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और यूनानी चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक को उनकी सेवा को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यूनानी चिकित्सा के निदेशक का प्रभार देने पर एसोसिएशन की तरफ से राजस्थान सरकार का धन्यवाद दिया गया और निदेशक डॉ शौकत अली का ज़ोरदार स्वागत किया गया। डॉ शौकत अली पूर्व मे जिला चिकित्सालय दौसा मे वरिष्ठ यूनानी विशेषज्ञ के रूप मे सेवाएं दी है।जिससे ना सिर्फ़ क्षेत्रवासिओं को बल्कि देश के विभिन्न देशो से यूनानी चिकित्सा का लाभ लेने के लिये दौसा जिला चिकित्सालय मे आते थे

Leave a Comment