नगर सहित ग्रामीण अंचलों में संक्रमितों की संख्या हुई कम । जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही हर संभव प्रयास ।
नौगांव । नगर जिला सहित पूरे क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व कोरोना संक्रमण का ऐसा कहर था कि लोग भयभीत हो गए थे साथ ही ग्रामीण अंचलों में बढ़ते कोरोना ने शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी थी लेकिन ऐसे विपरीत हालातों में जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूझबूझ और लगातार किये गए प्रयासों से नगर जिला सहित ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पूर्व में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने अपनी परवाह न करते हुए अपने स्वास्थ्य अमले और कर्मचारियों के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई नगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य रही तो ग्रामीण अंचल में एक संक्रमित आया यह बहुत बड़ी राहत है क्योंकि इसके पूर्व यह आंकड़ा दर्जनों में तब्दील हो रहा था तो वही कोविड सेंटर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही थी वर्तमान में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और धीरे धीरे संक्रमितों की संख्या शून्य हो जाएगी सावधानी बरतें अगर कोरोना पर ऐसे ही नियंत्रण रहा तो कुछ दिनों में नगर जिला सहित पूरे क्षेत्र का आंकड़ा जीरो हो सकता है ।
आधी रात को कोविड सेंटर पहुच जाते थे बीएमओ बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल कोरोना काल के दौरान सक्रियता का यह आलम रहा कि वे पूरे दिन व्यस्त रहने के बाबजूद आधी रात को भी कोविड सेंटर जाकर मरीजो की जांच करते रहे इस दौरान जो कार्य कर्मचारियों का होता था वे उसे भी करने में नही चूकते थे और अपने स्वास्थ्य अमले के साथ दिनरात मैदान में मुस्तेद नजर आते रहे ।
ऑक्सीजन सिलेंडर की नही होने दी कमी ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर कोविड सेंटर में भी डॉ बीएमओ के लगातर प्रयास और मेहनत से जहा बिगड़ती कोविड सेंटर की स्तिथि सुधरी गई बल्कि मरीजो को अस्पताल से लेकर कोविड सेंटर में भी ऑक्सीजन की कमी नही आने दी उनकी मेहनत और स्वास्थ्य अमले के मुस्तेदी से कार्य करने के परिणाम स्वरूप आज मरीजों की संख्या में लगातर कमी आ रही है जो रहत भारी खबर है ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरों चीफ छतरपुर