
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
वरीय पुलिस अधीक्षक गयाके द्वारा स्वयं के नेतृत्व में
बेलागंज विधानसभा क्षेत्र मेंएक बृहद फ्लैग मार्च
आयोजित किया गया।
आज दिनांक 05.11.2024 को, विधानसभा उपचुनाव के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने हेतु, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा स्वयं के नेतृत्व में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में एक वृहद् फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इस दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं विभिन्न स्थलों पर वाहन जांच की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महोदय ने यह भी सुनिश्चित किया कि वाहन जांच के दौरान सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव एवं विभिन्न पर्व त्योहारों को लेकर सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करना तथा यातायात व्यवस्था को और बेहतर रूप से संचालित करना था।