सपाईयों ने गड्डा युक्त सड़क को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

सपाईयों ने गड्डा युक्त सड़क को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्विस लेन सड़क की दुर्व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के विरोध मे प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार मे जर्जर हालत मे सड़के पड़ी है सोनभद्र मे जिस तरीके से गड्डायुक्त सड़कें जनता की जान की आफत बनी हुई है और मौजूदा सरकार, विधायक, अधिकारी चुप्पी साधे हैं। इन सड़को पर स्कुल के बच्चे, एम्बुलेंस आते जाते है आये दिन घटना घट रहीं है।
समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि सड़कें जर्जर हालत मे है जबकि उसी रास्ते से जिलाधिकारी एवं तमाम जन प्रतिनिधि आते जाते हैं।
आम जनमानस मे काफी आक्रोश है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की सोनभद्र मे लगातार जनता को परेसान किया जा रहा है और चारो,तरफ अत्यंत खराब सड़कें है ,जनता समस्याओं से आजिज है लेकिन कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है आदिवासी इलाकों मे जाकर देखा जाय तो कई सड़कें जर्जर हालत मे है जबकि असलियत य़ह है कि सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका दुरूह क्षेत्र है।
इस मौके पर पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा, सुरेश अग्रहरि ,राजेश यादव, शोभी बानो,लालू भारती, इकबाल अहमद, राजकुमार सोनकर, हिफाजत अली, सरोज पटेल, चन्दन केसरी, गोपाल गुप्ता, हीरा कोल, रोहित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Comment