निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से हुआ हादसा,राज मिस्त्री की मौत

निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से हुआ हादसा,राज मिस्त्री की मौत,मकान मालिक को भी आई गम्भीर चोट
सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव सिरसली कला में एक मकान का निर्माण चल रहा था मकान का लेटर ध्वस्त होने से मौके पर ही राजमिस्त्री की मलबे में दबने से मौत हो गई है जबकि मकान मालिक को भी गंभीर रूप से चोट आई है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मालवा से बा मुश्किल शव को बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है। गांव सीरियसली कला निवासी अरशद पुत्र शब्बीर के मकान का नवनिर्माण कार्य चल रहा था मंगलवार दोपहर तक मजदूरों ने करीब आधा कार्य पूरा कर लिया था निर्माण अधीन मकान में जब लेंटर डालने का कार्य चल रहा था तभी एक बल्ली के टूटने से ढुहल्ला नीचे आ गिरा जिससे सिरसली निवासी राजमिस्त्री दिलीप 50 वर्ष पुत्र गेंदा की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि मकान मालिक अरशद मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया है ।सूचना पर पहुंची बड़गांव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मालवा हटवा कर उसमें से दबे दो लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने राजमिस्त्री दिलीप को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने राजमिस्त्री के शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment