शादी की खुशियां मातम में बदलीं, भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के भाई और जीजा की मौत

एक शादी समारोह की खुशियां दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गईं, जब दूल्हे का भाई, जीजा और मामा एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा थाना गंगोह के गांव दूधला के पास हुआ, जहां बारात से लौटते वक्त तीनों की बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दूल्हे के छोटे भाई हसीन (18) और जीजा रोजू (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा इस्तखार हेलमेट पहनने की वजह से गंभीर चोटों के बावजूद बच गए।

 

यह घटना थाना गंगोह के गांव हज्जीपुर के निवासी इजराइल की बारात शामली के कांधला के गढ़ी दौलत से लौटने के दौरान हुई। देर रात लौटते समय दूल्हे का भाई हसीन, उसका बहनोई रोजू और मामा इस्तखार एक ही बाइक पर थे। जैसे ही वे गंगोह-बिडौली मार्ग पर गांव दूधला के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर के कारण तीनों करीब 50 मीटर दूर जा गिरे।

 

इस हादसे में दूल्हे के भाई और जीजा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मामा इस्तखार ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल इस्तखार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

इस हादसे ने शादी की खुशी को मातम में बदल दिया और पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment