थाना न्यूरिया – अभियुक्त छोटू पुत्र अकबर खान व अभियुक्त मोहम्मद अजहर पुत्र बाबू व अभियुक्त शाहिद पुत्र अकबर हुसैन व अभियुक्त सलमान पुत्र कल्लू व अभियुक्त रवि पुत्र रामपाल व अभियुक्त अजर पुत्र तसव्वर व अभियुक्त मोहसिन अकरम पुत्र अमीर निवासी गण मोहल्ला ठेरा कस्बा व थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तों द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया अभियुक्त के कब्जे से 52 पत्ती ताश व 4180 रुपए बरामद हुए जिस के संबंध में थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 165/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्योरा चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़ चैनल