नवागत थानाप्रभारी ने पकड़ी अवैध शराब,जुआ-सट्टा,अवैध शराब बेचने वालों में मची हड़कम्प
जबेरा/दमोह.नवागत थानाप्रभारी ने पकड़ी अवैध शराब,जुआ-सट्टा,अवैध शराब बेचने वालों में मची हड़कम्पइसी मुहिम के तहत नवागत थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ठाकुर व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगह दबिश दी जा रही है. जिससे अवैध शराब व जुआ-सट्टा खिलाने बालो में हड़कंप मची हुई है. थाना प्रभारी इंद्रा सिंह द्वारा अपने स्टाप के साथ डेलनखेड़ा हार से मनु उर्फ रामप्रसाद निवासी कोरता से 5 लीटर अवैध महुआ शराब, जनपद पंचायत के पीछे बम्होरी सिंगौरगढ़ से राजकुमार कुचबंदिया के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत 900 रूपये रुपये,डेलन कुचबंदिया के कब्जे से 4 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत ₹800 जप्त की गई है. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक एमपी सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक केपी मंडल गोस्वामी, आरक्षक भगवत कुर्मी,महेंद्र,प्रमोद सहित नगर रक्षा समिति के सदस्यों का योगदान रहा।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश