नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग जिला अन्तर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दौड़ के प्रथम दिन का आयोजन आज 10 जनवरी को संपन्न हुआ।
आज के इस दौड़ में कुल 424 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें महिला वर्ग से 62 एवं पुरुष वर्ग से 362 थे।
ज्ञातव्य हो कि चौकीदार पदों पर नियुक्ति के लिखित परीक्षा में कुल 677 उत्तीर्ण हुए है,जिनमें 424 अभ्यर्थियों ने आज दौड़ लगाई।
शेष बचे अभ्यर्थियों की शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2025 को कर्जन ग्राउण्ड, नियर पुराना बस स्टैण्ड, हजारीबाग में किया जाएगा। अभ्यर्थियों 06ः00 बजे पूर्वाह्न में कर्जन ग्राउण्ड, हजारीबाग में उपस्थित होकर दौड़ में हिस्सा लेंगे।