कुंभ स्नान कर लौट रही इनोवा कार ने बाइक में मारी टक्कर ,बाइक सवार युवक की मौत
दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर हुआ हादसा
दुद्धी सोनभद्र। एनएच 39 रीवां-रांची दुद्धी-विंढमगंज के फुलवार गांव में कुंभ स्नान कर लौट रही इनोवा कार की बाइक में जोरदार की टक्टर हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार कस्बा वार्ड नंबर 8 निवासी पंकज कुमार कांस्कार 30 पुत्र नागेन्द्र बिजनेस के सिलसिले में अपने ससुराल गढ़वा झारखंड गया हुआ की आज मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे कुंभ स्नान कर वापस लौट रही झारखंड की इनोवा कार से उनकी बाइक की जोरदार की टक्कर हो गई ।इस घटना में बाइक सवार पंकज की घटना स्थल पर ही मौके पर ही मौत हो गई ।उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है ।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक युवक बर्तन का व्यवसाय चलाता था , युवक विवाहित था जिसकी कोई संतान नहीं है । घटना को अंजाम देकर इनोवा कार सवार सभी लोग गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार बताएं जा रहे है ।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।