थाना हजीरा पुलिस की बदमाश के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस ने वारदात की नियत से खड़े बदमाश को पकड़कर उससे 315 बोर का कट्टा व तीन जिंदा राउण्ड एवं 50 हजार रूपये नगद किये जप्त*
पकड़े गये शातिर आरोपी के खिलाफ पूर्व से मुरैना व भिण्ड जिले में आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।*
ग्वालियर। दिनांक 25.01.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हेतु लगाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 24.02.2025 को रात्रि 11.30 बजे पुलिस टीम थाना में इलाका भ्रमण कर संदिग्धों को चेक कर रही थी इसी दौरान आरामील रोड पर एक व्यक्ति पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध के द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला जिसको खोलकर देखा तो उसकी बेरल में एक जिन्दा राउन्ड मिला तथा दो जिन्दा राउन्ड व 50 हजार रुपये नगदी उसकी जाकेट की जेब से मिले। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने ग्राम सिकरोदा थाना जौरा जिला मुरैना का होना बताया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश से एक 315 बोर का अवैध कट्टा व तीन जिन्दा राउन्ड एवं 50 हजार रूपये नगद जप्त किये गये। थाना हजीरा पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 80/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से मुरैना व भिण्ड जिले में आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से जिला मुरैना के थाना कैलारस, थाना जौरा, बागचीनी, बामौर में 05 प्रकरण आबकारी एक्ट व मारपीट के दर्ज हैं तथा जिला भिण्ड के थाना रौन में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध है।
*जप्त हथियार*:- एक 315 बोर का कट्टा मय तीन जिंदा राउण्ड तथा 50 हजार रुपये नगदी।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उप निरी. बृजेन्द्र भदौरिया, उप निरी. हरेंद्र भदौरिया, प्र0आर0 अनिल गुप्ता, आर. श्रीकृष्ण राठौर, आर. भागीरथ गुर्जर, आर. विजय शंकर राठौर, आर. विकास शर्मा, आर.चालक जितेन्द्र जादौन की सराहनीय भूमिका रही।