चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
हत्या कर चाय की होटल चला काट रहा था फरारी, गिरफ्तार
गंगरार
मध्यप्रदेश में अपनी होटल पर ग्राहक से मारपीट कर उसकी हत्या करने के बाद से सोनियाना में चाय की होटल चला फरारी काट रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश पुलिस को सौंपा है। थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सिमरोल जिला इन्दौर में न्यू सैनी राजस्थानी होटल के संचालक राजेश पुत्र मुरली सैनी ने उसकी होटल पर ग्राहक दीपक निवासी देवास एमपी की पैसे की लेनदेन में कहासुनी होने पर अपने दो पुत्रों के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
इस पर सिमरोल थाने में मामला दर्ज कर होटल संचालक के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार किया था, लेकिन होटल संचालक राजेश सैनी फरार चल रहा था। जिसकी तलाश करते हुए सिमरोल पुलिस गंगरार पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की सहायता से तलाश की तो आरोपी सोनियाना
के पास एक चाय की होटल लगा
कर फरारी काट रहा था। पुलिस ने उसे डिटेन कर सिमरोल इन्दौर पुलिस टीम को सुपुर्द किया।