शामली महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी एक तरफ तो महिलाओं को इंसाफ दिला रही तो वही मानवता की भी मिशाल कायम कर रही।
शामली। महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी एक तरफ तो महिलाओं को इंसाफ दिला रही है तो वही मानवता की भी मिशाल कायम कर रही है।आज भी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने मलिन बस्तियों व गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ होली मनाई साथ ही उन्हें रंग पिचकारी व मिठाई खिलाकर होली का पर्व उनके साथ मनाया।अपने बीच महिला थानाप्रभारी निधि चौधरी को देखकर बच्चों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा।वही बच्चो के साथ गालोें पर गुलाल चेहरों पर खुशी से सभी का चहरा देखते ही बन रहा था।उलेखनीय हैं कि हर साल इंस्पेक्टर निधि चौधरी जहाँ भी पोस्टिंग पर रहती है वहा की मलिन बस्तियों व गरीब बच्चों को उनका इन्तेजार रहता है ओर उनके आते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।जिसके बाद महिला थानाप्रभारी निधि चौधरी ने बच्चों को मिठाई खिलाई और गाल में गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभी ने मिलकर जमकर होली खेली। होली खेलने के दौरान मौजूद बच्चों के चेहरों पर खुशी देखती ही बन रही थी। इस दौरान सभी को होली के बाद पहनने के लिए कपड़े और होली खेलने के लिए रंग-गुलाल के साथ खाने-पीने का सामान भी दी दिया। इसके बाद पूरी टीम ने सभी बच्चों के साथ फ़ोटो भी लिए।वाकई में महिला थानाप्रभारी निधि चौधरी की इस मानवता भरे काम से पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ हैं और लोगो ने प्रशंसा भी की है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़