मैं संजय मिश्रा पुत्र श्री जगदीश साथ निवासी नांदेड थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट का मूल निवासी हूं और वर्तमान में दैनिक भास्कर कर्वी तहसील एवं इंडियन टीवी न्यूज़ चित्रकूट उत्तर प्रदेश का ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत हूं ग्रामपंचायत तौरा के सिकारिया मजरे मैं ग्राम प्रधान दिनेश कुमार द्वारा खड़ंजा निर्माण किया जा रहा है जिसके रिपोर्टिंग मेरे द्वारा 11 जून को दैनिक भास्कर इंडियन टीवी न्यूज़ में प्रकाशित की गई एवं दिखाई गई पत्रकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने पर खड़ंजा निर्माण घोटाले का खुलासा किया गया मौके पर डस्ट बालू द्वारा चिनाई का कार्य किया जा रहा था जिसमें बालू सीमेंट 8 और एक के अनुपात में लगाया जा रहा था जो ग्राम प्रधान पुत्र धीरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र दिनेश कुमार निवासी तौरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को नागवार गुजरी 17 जून की रात्रि में प्रधान पुत्र धीरेंद्र उर्फ रिंकू ने 9 बाज कर 19 मिनट में अपने मोबाइल नंबर 630 64 57 954 से मेरे मोबाइल नंबर 90 44 58 502 पर फोन कर मुझे धमकी दी गई और गाली गलौज कर जान से मारने की वह देख लेने की धमकी दी गई यह भी कहा गया कि अगर यदि इस न्यूज़ को ठीक से मेरे पक्ष में नहीं निकाली गई तो ठीक नहीं होगा जिसके ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास सुरक्षित है मेरे द्वारा 18 जून को लिखित पहाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को भी लिखित प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया लेकिन 3 दिन हो चुके हैं और आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशन की अगर किसी भी पत्रकार को गाली गलौज या जान से मारने की धमकी दी जाती है तो आरोपी को 24 घंटे के अंदर जेल भेज कर उसके साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी और आरोपी की जमानत भी जल्दी मंजूर नहीं की जाएगी लेकिन चित्रकूट जिले में शासन प्रशासन के उदासीनता के कारण आए दिन किसी न किसी पत्रकार को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर उसका अपमान किया जाता है और और शासन-प्रशासन के द्वारा पत्रकारों का सहयोग न करने की वजह से इन लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन किसी न किसी पत्रकार को अपमानित होना पड़ता है यह अपमान पत्रकार के साथ साथ स्वतंत्रता के चौथे स्तंभ का भी है इस कारण में जिलाधिकारी चित्रकूट और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से निवेदन करता हूं कि आरोपी को तत्काल जेल भेज कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए जिससे जिले में पुनर किसी पत्रकार के साथ ऐसी पुनरावृति करने की किसी की हिम्मत ना हो सके।