बीमारी को दावत दे रहे सफाई कर्मी जनपद सीतापुर ब्लाक बेहटा की ग्राम पंचायत रिहार में सफाई कर्मी वा सेक्रेटरी को फोन पर अवगत कराया जा चुका है दो बार हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की जा चुकी है पोर्टल ऐप के माध्यम से दोनों बार सेक्रेटरी धीरेंद्र वा प्रधान रामपाल ने बिना कोई जांच के झूठी आख्या दोनों बार लगाई जा चुकी हैं
झूठी आख्या की तारीख15.6.21
19.6.21
कि ग्राम पंचायत रिहार में नियमित रूप से साफ सफाई का कार्य किया जाता है परंतु हमारे गांव की जनता कह रही है बिना जांच किए आख्या झूठी क्यों लगाई जा रही है ग्राम पंचायत रिहार मैं अधिकारी खुद आकर के गांव की पीड़ित जनता से पूछा जाए की सफाई कर्मी आता है या नहीं
अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी चैनल न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर