एसपी सचिन शर्मा डीएसपी शशांक जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी संजय बेदिया ने टीम गठित कर आरोपी को दबोचा ।
नौगांव । नगर में बिना नंबर की बोलेरो कार के बोनट पर बैठकर सिगरेट पीते हुए धुंए के छल्ले उड़ाकर नशे में धुत 5 युवकों के द्वारा नगर में उत्पात मचाने और वीरेन्द्र कालोनी की गली में गाडियों की क्रासिंग को लेकर युवक जीतेन्द्र यादव के साथ मारपीट करने के मामले में गोल्डन दादा उर्फ आदित्य शर्मा को अबैध कट्टा ओर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया अभी भी उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है ज्ञात हो कि 15 जून की शाम जीतेन्द्र यादव के साथ गुंडागर्दी कर मारपीट और गाली गलौज की थी लेकिन जब युवक ने विरोध किया तो सभी युवकों ने युवक को बंधक बनाकर अपनी कार में बैठाया और मऊसहानिया के पास होटल हिल्स व्यू के पास छोड़कर भाग निकले थे। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवक ने अपने साथ हुई वारदात परिजनों सहित पुलिस को बताई थी साथ ही आरोपियों द्वारा की गई वारदात नगर के सीसीटीव्ही कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान शिवम त्रिपाठी, रोहित अहिरवार, गोल्डी उर्फ आयुश उर्फ गोल्डन दादा, संदीप पटेल और प्रेम घंसौरिया के रूप में हुई थी आरोपियों का रिकार्ड जिले के थानों में खंगाला गया तो पता चला कि ये युवक शराब एवं नशे के आदी होकर आवारागर्दी, गुंडागर्दी एवं अपनी गाड़ियों से घूमना फिरना एवं अपने शौक को पूरा करने के लिये चोरी एवं अवैध काम कर रकम कमाते हैं।
कार के बोनट पर बैठकर सरेआम गुंडागर्दी के इस मामले मे डीआईजी विवेक राज सिंह, एसपी सचिन शर्मा डीएसपी शशांक जैन के निर्देश पर एसडीओपी कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय बेदिया ने एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी इस बीच आज मुखबिर से सूचना मिली कि गोल्डन दादा छतरपुर रोड के महेबा तिगैला के पास अपराध करने की नीयत से अबैध कट्टा लिए घूम रहा है मुखविर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी संजय बेदिया ने पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश देकर आरोपी गोल्डन दादा की घेरा बंदी कर एक 315 बोर का अबैध कट्टा ओर जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया तो वही अभी गोल्डन दादा के दो साथियों संदीप पटेल और प्रेम चौरसिया की तलाश की जा रही है इस दौरान टीआई संजय वेदिया , उप निरीक्षक शैलेंद्र यादव , आरक्षक भूपेंद्र यादव , अजय साहू ,वीरेंद्र बघेल सग्राम सिंह, उदय पाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर