ख़बर रतलाम जिले से बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसान को भूगतना पड़ रहा है कइ बार बोलने पर भी कोई सूधार नहीं किया गया है ।
ऐसा एक वाक्या सामने आया हैं निम्बोदीया से
बिजली विभाग की लापरवाही का हाटपिपल्या लोध ग्रीट से किसान को अपने खेत में फ़सल बूवाई करना हैं ।
लेकिन किसान फसल बुवाई नहीं कर पा रहा है
मामला ये है कि किसान के खेत पर लाइट के पोल है जिसके तार बहुत निचे है तार निचे होने कि वजह से खेत पर किसान हकाइ जूताइ नहीं कर पा रहा है
अगर ट्रैक्टर चलाया जाए तो बिजली कि तार से झटका लग सकता है बिजली का ट्रैक्टर चालक और किसान को कुछ भी हों सकता है।
लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से किसान राहुल माली अपने खेत पर सोयाबीन कि फ़सल बूवाई नहीं कर पा रहा है
बिजली विभाग के कर्मचारियों लाईनमेन को कई बार बोल दिया है कि हमारे खेत पर बिजली के तार बहुत निचे है इनको थोड़ा टाइट कर दो लेकिन बिजली विभाग के लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी जिसका खामियाजा किसान राहुल को भूगतना पड़ रहा है।
किसान खेत पर फ़सल बूवाई नहीं कर पाया तो अपने परिवार का पालन-पोषण केसे करेगा किसान का तो आमदनी का एकमात्र साहारा है खेती अगर किसान समय पर वो भी नहीं कर पाया तों इसका मूआवजा कोन देगा।
शासन देगा या बिजली विभाग देगा।
समय रहते बिजली विभाग को इसका सुधार करना चाहिए।
रिपोर्ट इंडियन टीवी जिला ब्यूरो चीफ मनोहर राजपूत