
*जिला कारागार में योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कैदियों को सिखाया योगासन,इस मोके पर भारी संख्या मे कैदी रहे मौजूद*
*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मतलब यह नही,कि एक ही दिन योगा किया जाए,यदी शारीरिक रोगों से मुक्ति पानी है,तो हर दिन योगा करें,,भारत भूषण*
*वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे सहित जिला कारागार के जेलर सहित कर्मचारी भी रहे मौजूद*
*सहारनपुर*/
आज सुबह जिला कारागार पंहुचे योगगुरू पद्मश्री भारत भूषण द्वारा सैकड़ों कैदियो को योगाभ्यास सिखाया।इस मोके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे के अलावा जिला जेल स्टाफ भी रहा मौजूद। योगाभ्यास सिखाने के साथ साथ भारत भूषण सभी कैदियों को यह भी बता रहे थे,कि इस योगाभ्यास से शरीर का कोन सा रोग समाप्त हो जाता है।आपको बता दें,कि आज ज़िला कारागार सहारनपुर में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में स्वामी पदमश्री भारत भूषण द्वारा बंदियों को योग प्रशिक्षण दिया गया।स्वामी भारत भूषण द्वारा बंदियों को सनातन काल से चली आ रही भारतीय योग परंपरा एवं उसके महत्व से भी अवगत कराया गया।योग गुरु भारत भूषण ने कहा,कि आज के रोज़मर्रा के जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं मानसिक तनाव से मुक्ति हेतु जीवन को दिनचर्या में ढाला जाना एवं प्रतिदिन योग आभास करना कितना आवश्यक है।उन्होंने कहा,कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मतलब यह नहीं,कि एक ही दिन योगा किया जाए,यदी आपको शारीरिक रोगों से मुक्ति पानी है,तो हर दिन योगा करें।इस विषय में भी भारत भूषण द्वारा बंदियों को अवगत कराया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे के अलावा कारागार केसमस्ट कर्मचारी,अधिकारी तथा बंदी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-सूरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*