विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में 6 से 8 फरवरी 2025 तक दो दिवसीय महिला खो खो राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जाएगा

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज। ब्यूरो हजारीबाग।

 

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में 6 से 8 फरवरी 2025 तक दो दिवसीय महिला खो खो राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जाएगा।

 

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार विश्वविद्यालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खो खो खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छह राज्यों के 36 यूनिवर्सिटी के टीम इस खेल में भाग ले रही हैं। हमारे हजारीबाग के विश्वविद्यालय में इस प्रकार का खेल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है बताते चलें कि हमारे विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में पांच स्टेडियम तैयार किए गए हैं । जिसमें खो खो राष्ट्रीय खेल खेला जाएगा । सभी प्रकार के सुविधा प्रशासनिक ,स्वास्थ्य खेल से संबंधित अन्य स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । और तरह-तरह के डिपार्टमेंट का गठन भी किया गया है। व हर डिपार्टमेंट से संबंधित एक-एक इमरजेंसी नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिस भी डिपार्टमेंट का मामला सामने आए तो उपलब्ध विभागीय नंबर पर संपर्क कर तुरंत मामला का निपटारा कराया जा सके को लेकर सुनिश्चित किया गया है। और स्वास्थ्य से संबंधित जो भी समस्याएं आएंगे मुफ्त में मुहैइया कराया जाएगा । अन्य राज्यों में इस प्रकार के खेल में बहुत सारे सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। जो इस महाविद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस खेल में मुख्य रूप से विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग झारखंड, यूनिवर्सिटी का कोलकाता, बरहमपुर यूनिवर्सिटी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर उत्तर प्रदेश, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर छत्तीसगढ़, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई, रांची यूनिवर्सिटी रांची, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी दार्जिलिंग सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना, उत्कल यूनिवर्सिटी वनी विहार भुवनेश्वर 4, शाहिद महेंद्र कर्म विश्वविद्यालय, शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़। पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़। यूनिवर्सिटी ऑफ फ कल्याणी, कल्याणी इंडिया वेस्ट बंगाल। मुंगेर यूनिवर्सिटी मुंगेर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार। संबलपुर यूनिवर्सिटी,संबलपुर उड़ीसा। वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी, बारासत कोलकाता । बनारसी हिंदू यूनिवर्सिटी। फकीर मोहन यूनिवर्सिटी पलसौर, उड़ीसा। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा, भोजपुर बिहार । राधा गोविंद यूनिवर्सिटी, रामगढ़। गंधाधर मेहेर यूनिवर्सिटी। सिद्धू कान्हू बिरसा यूनिवर्सिटी। सिक्किम यूनिवर्सिटी। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी, धनबाद। यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्धमान। तिलका मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर । रामादेवी विमेंस यूनिवर्सिटी । बी आर ए बिहार यूनिवर्सिटी। और साईनाथ यूनिवर्सिटी ओरमांझी रांची शामिल होंगे। खेल का शुरुआत दिनांक 6 फरवरी समय 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। इस खेल के मुख्य अतिथि आईजी शैलेंद्र कुमार और झारखंड को को संगठन के सेक्रेटरी संतोष कुमार होंगे।

Leave a Comment