करौली जिले में विधानसभा सपोटरा में दिनांक 13 फरवरी 2025 गुरुवार को आदिवासी मीणा समाज की महापंचायत श्री मीन भगवान मंदिर पर बूकना में शुबह 11बजे से रखी जाएगी। जिसमें मीणा समाज के सभी समस्त पंच पटेल व गणमाण्य व्यक्ति शामिल होंगे और समाज के मुख्य बिंदुओं पर चर्चाएं की जाएगी जिसमें मुख्य बिंदु होंगे। गोद भराई पूर्णता से बंद जन्मदिन मनाना बंद ,टीकाप्रथा बंद ,एवं सभी तरह के नशे ,सट्टा, डेमो बन्द और रात्रि को 10:00 बजे के बाद मे फालतू घूमने पर पाबंदी रहेगी और सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ ,भागवत कथा ,रामायण ,पैदल यात्रा, भंडारे पर पाबंदी रहेगी और शादी में बारात को दिन में बुलाकर शाम को विदा कर दी जाएगी और दहेज की लेनदेन बंद रहेगी, डीजे एवं आतिशबाजी बंद रहेगी ,और तीये की बैठक में दो पुरुष तथा दो महिलाएं ही शामिल होंगे और भात में पेट पहरावनी बंद रहेगी तथा जामने में केवल लड़की एवं सास व दादी सास को ही बेस दिए जाएंगे और शादी में किसी प्रकार के आयोजनों में मोबाइल व्हाट्सएप द्वारा ही निमंत्रण दिया जाएगा । व भाई दौज बंद रहेगी और महिलाओं द्वारा अश्लील वीडियो व फोटो रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने पर पाबंदी रहेगी, ट्रैक्टर तथा अन्य बहनों में लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी। एवं शिक्षा खेलकूद को बढ़ावा दिया जाएगा और रोजगार के उन मुख्य कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें युवा वर्ग को अपने गांव में ही रोजगार मिल सके जिसमें सहकारी संस्था स्थापित करवाने और उपभोक्ता मार्केट क्रेडिट एवं पर्याप्त समिति तथा सहकारी बैंकों की स्थापना करवाने पर जोर दिया जाएगा व उपरोक्त सामाजिक कुरीतियों को प्रत्येक गांव के स्तर पर समाप्त करने की जिम्मेदारी गाब के पंच पटलो और थोक के पटेलो की रहेगी।
*इंडिया टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान*