ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
जनपद पंचायत दरभा के ग्राम पंचायत मामड़पाल में जनपद सदस्य राजू सोडी ने गृह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों को बधाई दी
दिनांक 30/03/25 को मेरा घर मेरा अभियान मेरा घर मेरी पहचान के तहत प्रधान मंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य राजू सोढ़ी ने हितग्राही को बधाई और शुभकामनाएं दी और हर गरीब परिवार को एक घर पक्का मिले इससे संबंधित सरपंच उप सरपंच पंच जपनद सदस्य जन प्रतिनिधि सचिवों रोज़गार सचिवों को 30 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों से सर्वे कर संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने को कहा इस कार्यक्रम उपस्थित जपनद अध्यक्ष मानकदई कश्यप जनपद पंचायत दरभा सीईओ जनपद के कर्मचारी सरपंच उप सरपंच पंच जपनद सदस्य रोजगार सचिव सिरहा गांव के पुजारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।