जौनपुर के केराकत-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धर्मापुर के बहोरापुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकप ने तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान अर्जुन चौहान 26 और विनोद चौहान 28 के रूप में हुई है। घायल युवक महेश चौहान 27 का जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। तीनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के मशऊदपुर कबूलपुर के रहने वाले हैं।
घटना उस समय हुई जब तीनों दोस्त पचहटिया में एक रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। बहोरापुर गांव के पास केराकत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Poonam Pidhwani Aradhna Kesharwani Bud Burdizzo official UP Police Ankit Kumar Jitendra Yadav अजय यादव जौनपुर Shilpa Samui Ghosh @
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर से