तिरोडा
Video Player
00:00
00:00
शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रखे गये
तिरोडा – पुलवामा मे हुये आतंकवादी हमले के विरोध मे विश्व् हिंदू परिषद, बजरंग दल और सकल आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के आव्हान पर संपूर्ण तिरोडा शहर के प्रतिष्ठान बंद रखे गये, तिरोडा शहर के सभी व्यापारी संघटनो का इस बंद को समर्थन मिला थां. शहर के सभी व्यापारीओ ने स्वयंम अपनी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रख कर इस जगणय क्रूर घटना का विरोध दरसाया.इस हमले मे 28 भारतीय नागरिक शहीद हुये,
प्रवीण शेंडे
गोंदिया
महाराष्ट्र