पुलवामा हमले मे शहीद हुये भरतीयो को सकल आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवम बजरंग दल ने श्रद्धांजली अर्पित की
तिरोडा – पुलवामा मे अंतकवादियों द्वारा सैलानीयो पर किये हमले मे 28 भारतीय नागरिक शहीद हुये,उन 28 शहीद भारतीय नागरिको को न्याय मिले इसलिये लिये तिरोडा शहर मे सकल आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवम बजरंग दल इन दोनो संघटनो ने पोस्ट ऑफिस के आगे मैदान मे सभा का आयोजन किया जिसमे तिरोडा शहर और तिरोडा तहसील से अनेक कार्यकर्ताओ ने उपस्तिथ थे , इस सभा मे उन 28 शहीद भारतीयो को शब्द सुमन से श्रद्धांजली अर्पित की गयी, पश्चात बाईक रॅली निकालकर तहसीलदार द्वारा माननीय राष्ट्रपती, और भारत सरकार को निवेदन दिया सौपा गया इसकी आगवाई बजरंग दल के मुन्ना लिल्हारे, और सकल आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के रमण सिंगल ने की.
प्रवीण शेंडे
गोंदिया