
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर।
नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर साथ में आर्किटेक्ट मनोज साहू सीएमओ आई एल पटेल नगर पंचायत के सब इंजीनियर राकेश सिरदार ओम बिल्डर्स के ऑनर्स अखिल सिंह राठौर नगर पंचायत उपाध्यक्ष गाजानन्द डड सेना, नरेंद्र शर्मा गुरपाल सिंह रंधावा त्रिलोक चंद चोपड़ा पहुंचकर दोनों स्त्रियों का मोइन करने के बाद हाई स्कूल मैदान वा तालाब के सौंदर्यकरण के लिए आर्किटेक्ट को प्लान एस्टीमेट नक्शा बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा,जिसमें पेड़ पौधे,रिटर्निंग वॉल, घाट,पचरी, लाइटिंग, कुर्सियां,आदि!