
सात महीने से लापता बच्चे का नहीं मिल रहा कोई सुराग
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 3 सितंबर 2024 को सुबह घर से निकले बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोगलहा के स्नेह सिटी कॉलोनी में रहने वाले तारकेश्वर नाथ पांडे का 15 वर्षीय लड़का जिसका नाम शशिकांत पांडे जो नवल्स एकेडमी राप्तीनगर फेज 4 में कक्षा 10 का छात्र है। 3 सितंबर 2024 को घर से स्कूल ड्रेस में निकला था। घर से निकलने के बाद न तो स्कूल पहुंचा न ही वापस घर आया। पुलिस ने पूरी कोशिश की पर अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बच्चे के पिता तारकेश्वर नाथ पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चे को हर जगह खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस भी प्रयास कर रही है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। अब आम लोगों और मीडिया से उम्मीद है। यदि मेरा लड़का कहीं दिखता है तो मेरे मोबाइल नंबर 8757404752 या 9572205809 पर संपर्क कर सकते है।