
एटा । आसपुर पर टोल प्लाजा शुरू होने के बाद रोड वेज बस में सफर करना अब यात्रियों को महंगा पड़ेगा ।मैनपुरी कुरावली मलामन आज जगहों के किराए में ₹7 की बढ़ोतरी की जाएगी टोल प्लाजा पर एक बार गुजरने के लिए रोडवेज बस को ₹245 देने होंगे नेशनल हाईवे तैयार हो गया है इसे लेकर मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है वाहनों का संचालन शुरू होने के बाद आसपुर पर टोल लगना शुरू हो गया है इसे लेकर परिवहन निगम ने भी अपनी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है एआरएस राजेश यादव ने बताया की डिपो की बस यह मैनपुरी के लिए यात्री लेकर जाती है तो उसे टोल प्लाजा पर एक बार गुजरने की ₹245 जमा करने होंगे इस तरह से आने जाने में 490 रुपए का अतिरिक्त निगम का खर्चा बड़ा है। इसे लेकर बस के किराए में भी ₹ 7 की बढ़ोतरी की गई है उन्होंने कहा है कि पहली मैनपुरी का किराया ₹69 था जो 7 रुपे बढ़कर अब ₹76 लिया जाएगा इसी तरह से मलावन कुरावली और भोगांव के किराए में भी साथ-साथ रुपए बढ़ोतरी की किए जाएंगे।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
संवाददाता-मानपालसिह