
जंगल ही रहेगा तो जीवन कैसे बचेगा प्रवीण पाण्डेय
फतेहपुर:-
बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय संयोजक तारा पाटकर , केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय जंगल बचाने बुन्देली अस्मिता जल जंगल जमीन के लिए कर रहे है आन्दोलन।
बुन्देलखण्ड के छतरपुर बकस्वाहा जंगल बचाने के लिए राम रक्षा सूत्र बांध कर,पेड़ो पर चिपक कर संकल्प लिया l
प्रवीण पाण्डेय बताया कि कोरोना महामारी में जिस तरह से आक्सीजन की कमी महसूस की गई, उसे देखते हुए अब हीरा खनन के लिए बक्सवाहा जंगल के 2.15 लाख वृक्षों को काटने की अनुमति देना सरकार का आत्मघाती कदम होगा। सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण पांडेय , देव ब्रत त्रिपाठी , राहुल मोदनवाल , ऋषि साहू, अभिषेक सिंह , अनीवेश सिंह , अर्पित कौशल , रितेश गुप्ता आदि रहे l
समिति राष्ट्रीय संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि यूपी और एमपी के सभी जिलों में हम सभी बुन्देलखण्डवासी 15 जून प्रातः 9:00 बजे वृक्षों का पूजन कर, रक्षा सूत्र बांधेंगे और उन्हें गले लगाकर वृक्षों की रक्षा एवं वृक्षारोपण का संकल्प लेंगे।
साथ ही ईश्वर से बक्सवाहा जंगल को बचाने का सामर्थ देने की प्रार्थना करेंगे।केन्द्रीय मीडिया प्रभारी देवब्रत त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस संदेश को अपने सभी प्रियजनों तक भेजने में सहयोग करें एवं आप जहां हैं वहीं पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर दबोहउनको बचाने का संकल्प लें।
जनपद फतेहपुर
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल