यूपी के हमीरपुर मे सदर तहसील प्रांगण मे एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने भूकंप राहत बचाव का मॉक ड्रिल किया, जिसमें भूकंप के दौरान बचाव और राहत कार्यों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगने पर आग बुझाने व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलबे से लोगों को निकालना और प्राथमिक उपचार करने का सीन क्रिएट किया गया
वीओ -पूरा मामला हमीरपुर जनपद की सदर तहसील का है जहाँ एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने भूकंप के दौरान मलबे में फंसे लोगों को निकालने, प्राथमिक उपचार देने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया,टीम ने कटर मशीन का उपयोग करके मलबे में दबे लोगों को निकालने का अभ्यास किया,सीढ़ियों के माध्यम से ऊंची इमारतों में फंसे लोगों को बचाने का अभ्यास भी किया घायलों को प्राथमिक उपचार देने और उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचाने का अभ्यास किया भूकंप के दौरान सिर ढकने, सुरक्षित स्थान पर जाने और मदद के लिए पुकार लगाने जैसे टिप्स भी दिए इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोगों को भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी देना था.एनडीआरएफ टीम के कमांडेंट सभाजीत यादव के नेतृत्व में टीम ने भूकंप के दौरान राहत और बचाव के विभिन्न तकनीकी तरीकों का प्रदर्शन किया.मॉक ड्रिल के अंत में एनडीआरएफ का जवान दूसरी मंजिल से रस्सी के सहारे हाथों में तिरंगा लेकर नीचे उतरा तो उसे देख लोगो के बीच तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.