
बहुत ही दुःखद ख़बर… जामिया मज़ाहिर उलूम के प्रिंसिपल व शेखुल हदीस हज़रत मौलाना आकिल साहब के इंतक़ाल की दुःखद ख़बर मिली। हज़रत आज अपने लाखों मुरीदों को तन्हा छोड़कर मलिक हकीकी से जा मिले। कईं बार हज़रत की खानकाह में मेरी हाज़री हुई और हज़रत भी मेरे घर तशरीफ लाए। अल्लाह उनके दर्जात बुलंद करे और हज़रत के परिवार व चाहने वालों को सब्र अता करे। आमीन।
वेस्टर्न हाक के इरशाद मुंडन परिवार हजरत की इंतेकाल से बहुत दुखी अल्लाह उनको आला मकाम दे आमीन
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़