ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
जिला सोलन के कसौली साथ लगती ग्राम पंचायत जंगेशु के हरियाणा राज्य की सीमा पर लगते रिजर्व जंगल ठारुगढ़ में लगी भीषण आग ने लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये की वन संपदा को अपने आगोश में समा लिया है आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता न सका लेकिन हिमाचल व हरियाणा के सीमावर्ती इस क्षेत्र में आग लगने से जहाँ जंगली जानवरों को भारी क्षयती होने की सूचना हैं वहीं इस सीमावर्ती जंगल के साथ बसे ग्रामीणों का भी भारी नुकशान होने की सूचना प्राप्त हुई है पता चला हैं कि आग के तांडव ने ग्रामीणों के पशुओं का सूखा चारा व सैंकड़ों फलदार पौधों को अपने चपेट में ले लिया उधर वन विभाग हरियाणा व हिमाचल ने जो थारुगढ़ जंगल मे लाखों रुपये की लागत से पिछले तीन चार वर्षों से जो पौधरोपण कर रखा था आग लगने से भी यह जल कर राख होने की सूचना प्राप्त हुई जानकारों का कहना है कि सूखा पड़ने से इस क्षेत्र में पेयजल का भी विकराल संकट उतपन्न हो रखा है वहीं किसानों की 50 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हुई हैं जिसकी बजह से इस क्षेत्र के लोगों की कमर तौड कर रख दी हैं वहीं भीषण आग ने यहां के लोगों के खेतों के सुरक्षा की बाढ़ भी नष्ट कर डाली है ग्राम पंचायत जंगेशु की प्रधान ब्यासा देवी ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है यहां पर आग जलनी से हुए नुकसान का ग्रामीणो को आर्थिक मद्दत की जाए व सूखे पड़ने से यहां के लोगों पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों से पेयजल उपलब्ध करवाया जाये । उधर वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी परवाणु बनारसी ने बताया कि आग जलनी की घटना ने वन संपदा को अभी तक भारी क्षयती हो चुकी हैं । समाचार लिखे जाने तक आग का बेबस तांडव जारी है वन विभाग व स्थानीय ग्रामीण आग भुजाने में युद्ध स्तर पर प्रयास में डटे हुए हैं