ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
सरकार द्वारा लोगों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सोलन के सिंच्चाई एवं जनस्वास्थ्य मंडल सोलन व धर्मपुर के अंतर्गत अभी तक ३१७ पेयजल योजना का निर्माण किया जा चुका है | जिसमे १०९ उठाऊ २०८ प्रवाह बनाई जा चुकी है | इन पेयजल योजनाओं से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगों पिने का पानी उपलब्ध करवा जा रहा है | लेकिन भीषण गर्मी पड़ने के कारण अब यह पेयजल योजनाएं हांफती नजर आने लगी हुई है | जगह जगह प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी का स्तर पच्चास प्रतिशत से कम हो चुका है जिस कारण लोगों को पिने के पानी के लिए जगह जगह माथापची करनी पड़ रही है | इसमें सोलन निर्वाचन क्षेत्र में ५६ उठाऊ पेयजल तथा ११२ प्रवाह पेयजल योजना और कसौली निर्वाचन क्षेत्र में ५३ उठाऊ ९६प्रवाह पेयजल योजना हांफती नजर आ रही है जानकारों का मानना है की सर्दियों में वर्षा भी कम हुई है जिसके कारण भूमिगत जलस्तर काफी नीचा चला गया है इसके कारण यह समस्या उत्पन्न होती जा रही है इसका मुख्य कारण वनों में घटती पेड़ों की संख्या को भी माना जा रहा है | पुरे सोलन जिला स्तर की बात की जाए तो बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल को लेकर आय दिन हर जगह पानी को लेकर हाहाकार मच रही हालांकि आई पी एच विभाग ने गर्मियों में सभी फिल्ड कर्मचारियों की दो महीनों के लिए छुट्टियों पर रोक लगा दी है | ताकि लोगो को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े अब जल स्रोतों में ही पानी कम हो चुका है इसपर विभाग के भी हाथ पाँव फूलते जा रहे है | कई जगह के ग्रामीणों कहना है कि जहाँ जल स्रोतों में पर्याप्त मात्रा में पानी भी वहाँ पर विभाग कि पेयजल वितरण प्रणाली भारी खामियां है जिसके कारण भी यह समस्या उन क्षेत्रो में बनी हुई है जाह्न पानी उपलब्ध है | उधर धर्मपुर उपमंडल के सहायक अभियंता उदय भानु का कहना है कि विभाग कि और से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं लोगों को भी चाहिए कि गर्मी में पानी का इस्तेमाल सही जरूरत के अनुसार ही करें | बरहार कुछ भी हो अभी से गर्मी बढने कि बजह से पेयजल कि लोगों में हाहाकार मचती चली जा रही है ।