सहारनपुर से न्यायालय समाचार
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल एवम पेरोकार रजनीश तोमर की रही जबरदस्त पेरवी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है कड़ी से कडी सजा
जफर हत्याकांड के मामले मे 4 अभियुक्तों को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा,1 लाख रूपए का जुर्माना,4 हुए दोषमुक्त
अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी अमित त्यागी एवम विवेचक निरीक्षक जयभगवान यादव का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को कड़ी से कडी सजा,पेरोकारो की चल रही है जबरदस्त पेरवी।सन 2012 मे थाना गागलहेडी क्षेत्र में जफर हत्याकांड के एक मामले में 4 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा तथा सभी पर लगा 1 लाख रूपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि वादिनी अनवरी पत्नी असगर निवासी हजारा ग्रंट कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ने सन् 2012 में थाना गागलहेडी में एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए 8 लोगो नसीम पुत्र हमीद निवासी टोडा अहतमाल थाना सिविल लाइन रूड़की हरिद्वार,तसव्वर पुत्र मुस्तकीम निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार,नफीस अब्दुल हमीद निवासी जनपद हरिद्वार,हनीफा पुत्र शहीद निवासी बेसरी खादर,थाना लक्सर जनपद हरिद्वार,गुलाम साबीर पुत्र जाबीर निवासी टोडा अहतमाल थाना सिविल लाइन रूड़की हरिद्वार,गुलशेर पुत्र शमशुद्दीन,शमशुद्दीन पुत्र शब्बीर निवासी हजारा ग्राण्ड थाना सिडकुल हरिद्वार एवम शमशेर पुत्र शमशुद्दीन निवासी उपरोक्त पर आरोप लगाया था,कि इन सभी ने उसके पुत्र जफर की तेजधार हथियार से हत्या कर दी।जिस मामले में थाना गागलहेडी पुलिस ने दिनांक 1-9-2012 को एक मुकदमा आईपीसी की धारा 147/149/302 व 201 में पंजीकृत करते हुए सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया था।लगभग 13 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे-11 द्वारा अभियुक्त नसीम,तसव्वर,नफीस एवम हनीफा को कल देर शाम पंजीकृत उपरोक्त धाराओ में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई,तथा प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया गया।आपको यह भी बता दें,कि माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त शमशुद्दीन,गुलशेर,शमशेर एवम गुलाम को दोषमुक्त कर दिया गया।अभियुक्तो को सजा दिलाने में जहां थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल एवम पेरोकार रजनीश तोमर की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी अमित त्यागी,विवेचक एवम निरीक्षक जयभगवान यादव का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी जबरदस्त तरीके से चली।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़