अयोध्या 31 जनवरी 2025 (सू०वि०)- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह

अयोध्या 31 जनवरी 2025 (सू०वि०)- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें वाहन डीलर्स, ट्रांसपोर्टर्स जनसमस्या को जागरूक किया गया और हेलमेट वितरण किया गया। इसके अलावा आर०टी०ओ० प्रशासन द्वारा अयोध्या की सड़कों पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें हेलमेट भी वितरित किए। कुछ लोग पास में ही घर दुकान होने का बहाने लगे तो उनके घर से हेलमेट लाने के बाद ही आगे जाने दिया गया साथ ही जिन्होंने यातायात नियमों का पालन किया उनकी सराहना की। No Helmet No Fuel के नए निर्देश का पालन करने को कहा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग द्वारा परिवहन सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर विभागों के साथ बैठक की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक्शन प्लान बनाया गया जिसके अंतर्गत 10 जनवरी तक लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे अथवा हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे उनको गुलाब का पुष्प देकर जागरूक किया गया।11 जनवरी के बाद ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई उत्तर गई। गाना ढुलाई में लगे ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाए गया। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के पहल पर जिलाधिकारी अयोध्या महोदय के स्तर से नो हेलमेट नो फ्यूल के संबंध में आदेश निर्गत करवाया गया ,अर्थात जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट लगाकर वाहन नहीं चलाएंगे उन्हें पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 30% से अधिक दुर्घटनाओं में मृत्यु दो पहिया चालकों की होती है और इसका सबसे बड़ा कारण उनका हेलमट नहीं लगाना होता है ।इसलिए परिवहन विभाग का इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में मुख्य उद्देश्य रहा है कि दोपहिया चालक 100% हेल्मेट लगना शुरू करे। दो पहिया चालकों के 100% हेलमेट पहनने पर निश्चित रूप से हम सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें हो रही मृत्यु की संख्या में 50% की कमी लाने में सफल होंगे ।
आज समापन समारोह में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रितु सिंह ,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विश्वजीत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को अपने दैनिक जीवन में दृढ़ संकल्पित होकर अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment