भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल को पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जाने से रोका, छावनी में तब्दील किया पूरा मौहल्ला
बेहट गौतमबुद्धनगर के गांव भीकनपुर में हुई दलित युवक की हत्या के बाद परिजनों से मिलने जा रहे भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल व उनके समर्थकों को पुलिस ने रोक दिया। अलसुबह से ही मंजीत नौटियाल के आवास के चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। जैसे ही वे घर से निकलकर गाड़ी में बैठने लगे तो बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने उन्हें रोक दिया और वापस घर भेज दिया। इस दौरान भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। मंजीत नौटियाल ने गौतमबुद्धनगर और सम्भल की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वे गौतमबुद्धनगर भी जाएंगे और सम्भल भी, क्योंकि ये उनका संवैधानिक अधिकार है। इस दौरान वे सरकार और प्रशासन पर जमकर बरसे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़