
पीलीभीत उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्र्गत कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को योजना से लाभान्वित करने हेतु पात्र आवेदन पत्रांे की स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की वर्चुअल बैठक आहूत की गयी। बैठक में श्री संजय कुमार निगम जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में ऐसे बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गयी है तथा 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चों को भी शामिल किया जायेगा। जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता पिता में से आय आर्जन करने वाले अभिभावक को खो दिया हो तथा वर्तमान में जीवित माता या पिता सहित परिवार की आय रू0 2 लाख प्रतिबर्ष से अधिक न हो। इस योजना की पात्रता हेतु लाभार्थी अनिवार्य रूप से उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो तथा कोविड-19 से मृत्यु के साक्ष्य के लिये एंटीजन या आर0टीपपी0सी0आर0 की पाॅजिटिव रिपोर्ट या सी0टी0स्कैन में कोविड-19 का इफैक्शन होना अनिवार्य है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व सेन्टर मैनेजर वन स्टाॅप सेन्टर सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो फूलचंद राठौर इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत