सोहागपुर मेन मार्केट चौराहे पर दिनांक 14/06/2021 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से झूठी क्लिपिंग झूठी खबर के माध्यम से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का पुतला दहन किया गया।

जबकि जिस कारण पुतला दहन किया गया उसका बीजेपी के पास कोई पर्याप्त ठोस सबूत नहीं है गलत अफवाहों के आधार पर मात्र राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण बस पुतला दहन किया गया। राहुल गांधी युवा संगठन कांग्रेस कमेटी ने इसका विरोध किया एवं सुहागपुर मैं महामहिम राज्यपाल जी के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की झूठे एवं बेवजह पूर्व मुख्यमंत्री जी का पुतला दहन करना घोर निंदनीय है एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की इसका कांग्रेश कमेटी घोर निंदा करती है एवं विरोध करती है ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जोशी,श्री संजय तिवारी जी एडवोकेट सोहागपुर,शैलेंद्र दुबे जी संभाग अध्यक्ष,श्री अरविंद व्यास जी मध्य प्रदेश प्रवक्ता,श्री शाहरुख खान अध्यक्ष विधानसभा सोहागपुर ऋषभ दीक्षित जी,चंद्रशेखर राजपूत जी उपाध्यक्ष,जनाब रशीद खान जी जिला अध्यक्ष,कार्तिक शर्मा जी,उबेद खान,यूनुस खान पदम मीना जी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद।
होशंगाबाद इंडियन tv चैनल स
ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान