
उरई(जालौन):
पुलिस अधीक्षक ने कदौरा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण:
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कदौरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने के मालखाने, शस्त्रागार, लाॅकप, और कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता के साथ जांच की। इसमें सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर,भूमि-भवन रजिस्टर तथा मालखाना रजिस्टर शामिल है।उन्होंने महिला हेल्प डेक्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्जो को विशेष निर्देश दिए साथ ही लम्बित मामलों के निपटाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा।उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की समीक्षा कर कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये तथा महिला हेल्प डेस्क को और सक्रिय बनाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और जनता के बीच में बेहतर संबंध बनाये जाने की बात भी कही। इससे अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने मालखाना और रिकॉर्डस के रखरखाव की सराहना की। इस वर्ष अपराधों की आई कमी को सकारात्मक बताया तथा महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान कालपी क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कदौरा थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश