
सैनी समाज का विरोध
आज सहारनपुर मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे अंकुर सैनी व बिजेंद्र कश्यप के बीच जो पैसो के लेन-देन का मामला चल रहा है उसमे प्रशासन एक तरफा कार्यवाई कर रहा है अंकुर सैनी के खिलाफ सत्ता के दबाव मे उसी को लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस कि गयी है की प्रशासन एक तरफा कार्यवाई ना करे सैनी समाज के सत्ता धारी नेता इस विषय पर मोन है ये लोग कभी भी समाज के लोगो के उपर हो रहे अन्याय अत्याचार मे कभी भी समाज का साथ नही देते है जब की बिजेंद्र_कश्यप की मददत तमाम भाजपाई कर रहे है आये दिन समाज के उत्पीडन के मामले आते रहते है तो समाज के लोगो को भी एसे लोगो को नेता चुनना चहिए जो समाज की लड़ाई सड़क से सदन तक लड सके साथ मे बडे भाई अशोक सैनी जी प्रदेश सचिव कांग्रेस अंकुर सैनी सभासद व तमाम साथी मौजूद रहे
एडवोकेट विरेश कौशल सैनी
राष्ट्रीय महासचिव
जन अधिकार पार्टी रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी