G-2P164PXPE3

सैनी महापंचायत संगठन ने मानसी सैनी के उपचार हेतु की आर्थिक मदद

एक अपील
सैनी महापंचायत संगठन ने मानसी सैनी के उपचार हेतु की आर्थिक मदद
–छत से गिरने के कारण पिछले एक वर्ष से है बेड पर, हिलने डुलने में भी है असमर्थ_
बेहट। सैनी महापंचायत संगठन द्वारा छत से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हुई मानसी सैनी के उपचार के लिए करीब 25852 रुपए की आर्थिक मदद की गई है। पीड़ित मानसी सैनी की दुर्घटना में सवाईकल की पांचवी हड्डी टूट गई थी जिस कारण पिछले 1 वर्ष से बेड पर है और खुद ने हिलने डुलने में भी असमर्थ हैं।
गुरुवार को सैनी महापंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष अंकुर सैनी ने बताया कि छुटमलपुर निवासी मानसी सैनी छत से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई थी। घटना में उसकी सावाईकल की पांचवी हड्डी टूट गई थी। जिससे पूरा शरीर स्थिर हो गया है और मानसी पिछले एक वर्ष से बेड पर है और खुद हिलने डुलने में भी असमर्थ है। मानसी के सर पर पिता का साया नहीं है। अकेली मां ही मानसी के उपचार की जिम्मेदारी संभाल रही है। जिस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह कमजोर हो गई है। हालांकि लगातार फिजियोथेरेपी से उसके हाथों में हल्का मूवमेंट आना शुरू हुआ है। लेकिन पूरी तरह ठीक होने के लिए लंबा इलाज जरूरी है। संगठन द्वारा मानसी सैनी के उपचार के लिए साढ़े 25 हजार की मदद की गई है और मानसी के उपचार हेतु आगे आने की अपील भी की गई है। इस मौके पर सुखदेव सैनी प्रदेश महासचिव, अरविंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष, नीरज सैनी प्रदेश कार्यालय प्रभारी , समय सिंह सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुबोध सैनी प्रदेश सचिव, सचिन सैनी जिला मंत्री, संदीप सैनी जिला महामंत्री, दीपक सैनी जिला सचिव, राकेश सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य ,कुलदीप सैनी जिला सदस्य जॉनी सैनी, भूपेंद्र सैनी, अश्वनी सैनी, मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment