
ईद व नवरात्रि रामनवमी के पर्व को दोनों समुदायों के लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं
डीजे की तेज ध्वनि और शस्त्र के प्रदर्शन पर पाबंद
दुद्धी सोनभद्र।आज मंगलवार को सायं चार बजे पुराने कोतवाली परिसर में ईद व बसंतीक चैत्र नवरात्र और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आहुत की गई ।बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने किया ।शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से ईद चैत्र नवरात्र रामनवमी पर्व को दोनों समुदाय के लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्वक वातावरण में त्यौहार को मनाएं जाने की अपील किया है ।उन्होंने कहां की जुलूस के दौरान डीजे संचालक डीजे की आवाज को अपने निर्धारित सीमा में रखें ।वहीं उन्होंने शासन और जिला प्रशासन के गाइडलाइन के बारे में दोनों समुदायों को विधिवत जानकारी दी ।उन्होंने जुलूस के दौरान शस्त्र प्रदर्शन पर रोक की बात कहीं ।कहां की नवरात्र और रामनवमी पर्व को अपने परंपरागत तरीके से भाईचारे के साथ मनाएं ।उन्होंने कहा इस दौरान किसी प्रकार की कोई जानकारी या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो इसकी सूचना तत्काल संबंधितों व पुलिस अधिकारियों को दे ।ताकि कोई समस्या हो तो उसका समय से हल किया जा सकें ।बैठक में नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल संयोजक कन्हैयालाल अग्रहरि मनोज सिंह उर्फ बबलू दिलीप पांडे दीपक शाह बृजेश कुशवाहा निरंजन जायसवाल जगत नारायण के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह