उम्मेद जोया नाडोल(पाली) तहसील रिपोर्ट र. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी ने कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप पाली जिले की कांग्रेस की कमान शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा को सौंपते हुए उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इसी क्रम में आगामी 9 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे कांग्रेस भवन पाली में सर्वप्रथम सोनिया गाँधी का जन्मदिन मनाया जाएगा तत्पश्चात जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह का पदग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा साथ ही वोट चोरी व SIR को लेकर 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही महारैली की तैयारियों की बैठक भी रखी गई है। यह जानकारी देते हुए जिला महासचिव रफीक चौहान ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेकर राहुल गांधी के संगठन सुदृढ़ीकरण के प्रयासों को सफल बनायेंगे तथा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे।