सहारनपुर
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की पुलिस लाईन स्थित सभागार मे समीक्षा गौष्ठी आयोजित
बैठक में एसपी देहात सागर जैन,एसपी यातायात शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित सभी राजपत्रित अधिकारी एवम समस्त थाना प्रभारी रहे मौजूद
एसएसपी आशीष तिवारी ने नशा तस्करी की रोकथाम एवम महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को लेकर सभी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
लम्बित पड़ी विवेचनाओं के समयबद्ध एवम गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे एवम थाने में आए फरियादियो के साथ अपनी अच्छी कार्यशैली परिचय देकर उनका विश्वास जीते
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाए रखने हेतु कल रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक देहात/यातायात/समस्त राजपत्रित अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक एवम थानाध्यक्षो के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया।जिसमें एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, लम्बित पड़ी विवेचनाओं के समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।और यही नहीं एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा महिला उत्पीडन के रोकथाम हेतु सभी को किया निर्देशित। एसएसपी ने कहा,कि एक अच्छी पुलिस कार्यशैली में कानून व्यवस्था बनाए रखना,अपराध रोकना,निष्पक्ष रहना,जनता का विश्वास जीतना एवम प्रभावी संचार के साथ सभी समस्याओ का समाधान करना हमारी सर्व प्रथम प्राथमिकता है।उन्होंने यह भी कहा,कि अधिकारियों को साहसी विश्वसनीय और नियमों का पालन करते हुए संवेदनशील होना चाहिए,जिसे जनता सुरक्षित महसूस करें और पुलिस पर भरोसा करें।साथ ही साथ उन्होंने नशा तस्करी की रोकथाम हेतु एवम थाने में आए हर फ़रियादियो के साथ अच्छे से पेश आने के भी दिए दिशा निर्देश।इस समीक्षा बैठक में एसपी देहात सागर जैन,एसपी यातायात शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,समस्त राजपत्रित अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक एवम थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़