ऑपरेशन सवेरा” : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर
सहारनपुर। समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से सहारनपुर परिक्षेत्र पुलिस ने एक विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” शुरू किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तस्करी तथा बिक्री पर प्रभावी रोकथाम करना है। अब तक पुलिस ने कई कार्रवाईयों के जरिये नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए इस नेटवर्क को कमजोर किया है।
ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत न केवल अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है बल्कि समाज को जागरूक बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी विद्यालयों में जाकर बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। कार्यशालाओं और प्रेरक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है।
साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं को और मज़बूत किया जा रहा है ताकि नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों का बेहतर उपचार और पुनर्वास हो सके। संबंधित विभागों से लगातार समन्वय स्थापित कर चुनौतियों का समाधान भी कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह मुहिम तभी सफल होगी जब परिवार, विद्यालय, समाज और प्रशासन मिलकर प्रयास करें। तभी एक नशामुक्त, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की स्थापना संभव हो सकेगी।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़