पहली बार पत्रकारों द्वारा दुद्धी में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
दुद्धी सोनभद्र । कस्बे के डी आर होटल में पत्रकारों द्वारा आयोजित ” पत्रकार होली मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया। फूलों की होली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्यतिथि उप जिलाधिकारी दुद्धी न्यायिक अश्वनी कुमार ने सभी पत्रकारों पर फूलों की वर्षा के बीच उद्बोधन में कहां की एक यही रंग अबीर गुलाल का पावन पर्व ” होली ” है जो बीना समूह के होली नहीं खेली जाती, आपसी भाईचारा एवं शांति सौहार्द का प्रतीक है होली का त्यौहार। प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं सूझबूझ से ” होली ” का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। न्यायिक एसडीएम ने दुद्धी में पत्रकारों द्वारा आयोजित प्रथम होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने पर खुशी जाहिर की और आयोजक मंडल कों शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दिया। साथ हीं होली की शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि दुद्धी तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने कहाँ की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है बिना पत्रकारों के लोकतंत्र की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती। विषम परिस्थिति में भी पत्रकार करते हैं समाज की सेवा जो प्रशंसनीय हैं । विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद राय भाजपा जिला सहकारिता जिला संयोजक ने कहाँ पत्रकारों द्वारा पहली बार प्रशासन व पत्रकारों के बीच फूलों की होली संग उपस्थित रहना गर्व की अनुभूति के बीच समाज को समरसता का संदेश देता है। हर परिस्थिति से जूझकर बिना स्वयं के लाभ की चिंता किए प्रशासन व समाज के मध्य सत्यता को उजागर करता है पत्रकार। प्रभारी निरीक्षक कोतवाल मनोज सिंह ने कहां की पत्रकारों के द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान द्वारा प्रशंसनिक सहयोग प्राप्त होता है। हम आप सभी के सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा किया गया और कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजन करते रहने की अपेक्षा पत्रकार गणों से किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ जायसवाल ने कहां की पत्रकारों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है बिना जोखिम के कोई कार्य नहीं किया जा सकता प्रशासन भी जोखिम उठाता हैं हमें भी सत्य उजागर के लिए जोखिम उठाना चाहिए। वाह क्या बात पत्रिका के संपादक डॉक्टर ए के गुप्ता ने कहा कि हमारा जमीर हमें कलम के साथ न्याय करने के लिए उत्प्रेरित करता है। अतिथि आभार वंदन वरिष्ठ पत्रकार मस्तराम मिश्रा द्वारा करते हुए कहाँ की “एक डरा हुआ पत्रकार लोकतंत्र में मरा हुआ नागरिक पैदा करता है।कार्यक्रम का प्रारंभ ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा मां सरस्वती के वंदना गीत से प्रारंभ किया गया व फूलों की होली मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन किया गया। मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि तहसील दुद्धी का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ जयसवाल द्वारा किया गया जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन का माल्यार्पण अंगवस्त्रम अनादी डिजिटल चैनल के पत्रकार दीपक कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी का माल्यार्पण तरुण मित्र अख़बार के ब्यूरों पत्रकार मस्तराम मिश्रा द्वारा किया गया। वाह क्या बात है पत्रिका के संपादक डॉक्टर ए के गुप्ता का माल्यार्पण व अंग वस्त्रम दैनिक भास्कर के पत्रकार राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। जबकि क्रय विक्रय समिति के पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम विंढमगंज पत्रकार ओम प्रकाश रावत द्वारा किया गया। अतिथियों व पत्रकारों द्वारा एक दूसरे पर पुष्पों की वर्षा कर पहली बार होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह द्वारा पत्रकार होली मिलन समारोह की शुभकामनाएं ज्ञापित की। इस मौके पर रेनूकूट संवाददाता सहारा चैनल के पत्रकार विष्णु गुप्ता, संपादक मणि शंकर,राकेश कुमार, डाला संवाददाता संपादक वाह क्या बात डॉ ए के गुप्ता, दुद्धी से अमरनाथ जयसवाल, उपेंद्र कुमार तिवारी संवाददाता आज, अनादी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के ब्यूरो पत्रकार दीपक जायसवाल, दैनिक भास्कर अख़बार संवाददाता राकेश गुप्ता, पूर्वांचल पत्रकार के दुद्धी संवाददाता श्याम अग्रहरि,विंढमगंज संवाददाता ओम प्रकाश रावत काशीवार्ता अख़बार , नंदकिशोर गुप्ता पत्रकार न्यायिक भारत ,जनपद न्यूज़ संवाददाता दैवीं शक्ति उर्फ राजा, जितेन्द्र गुप्ता पत्रकार भारत दृस्टि लाईव, इलेक्ट्रॉनिक चैनल आज तक 24×7 संवाददाता विनोद सिंह,सोन प्रभात न्यूज व निर्वाण टाइम्स संवाददाता म्योरपुर बाबूलाल शर्मा,पत्रकार पप्पू यादव,मनीष कुमार तेज लाइव इलेक्ट्रॉनिक चैनल संवाददाता दुद्धी आदि दर्जनों पत्रकार मौके पर मौजूद रहे।