कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
लोकेशन ( अशोक नगर)
……..…….…
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगरपालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जिले की नगरीय निकायों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एसडीआरएफ, राजस्व वसूली,कायाकल्प से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कार्यो को समय पर किए जाने के निर्देश संबंधित सीएमओ को दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कचरा के ढेर जगह-जगह न लगे। उन्होंने कचरा गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए और सुबह कचरा गाड़ी समय पर निकले। जिससे शहर को साफ स्वच्छ रख सके। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु नगरीय निकाय अपनी-अपनी रेकिंग से सुधार हेतु आवश्यक प्रयास किये जाएं। उन्होंने समस्त सीएमओ को निर्देशित किया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी नगरीय निकायो अपने-अपने क्षेत्र में श्रमदान का कार्य करें। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चंदेरी में बावड़ियों की साफ सफाई करें। जिससे पर्यटक स्थलों को साफ स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे अंधोसंरचना के कार्यों को बेहतर और गुणवत्ता के पूर्ण कराये जाएं। उन्होंने फायर सेफ्टी ऑडिट, डिजास्टर मैनेजमेंट के अंतर्गत अस्पतालों, स्कूलों, कॉलेज,भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने सड़कों पर आवारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए।
अशोकनगर से मोहन जाटव की खास रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ अशोक नगर