आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गाय और दो बछड़ों की मौत
दुद्धी सोनभद्र।विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरपा गांव में बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गाय और दो बछड़ों की मौत हो गई। तेज हवाओं के साथ बारिश और कड़कती बिजली ने उस वक्त तीनों अंबोले पशुओं की जान ले ली जब वे एक महुआ के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे।
मृत पशुओं की मालिक ललन सिंह पुत्र शिवप्रसाद निवासी धोरपा की गाय और दो बछड़े घर के पास में ही एक महुआ के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि मौसम ने अचानक करवट बदल ली। तेज तूफान और बारिश के साथ कड़कती बिजली ने तीनों अंबोले पशुओं को चपेट में ले लिया और इनकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान खुशीहाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप कुमार गुप्त, पंचायत सहायक विनश कुमार और ग्रामीण लोगों ने मौके पर पहुंचकर पशु मालिक ललन सिंह को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को तहसील प्रशासन द्वारा जल्द ही आर्थिक सहयोग मुहैया कराई जाएगी।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि तहसील प्रशासन जल्द ही पशु मालिक को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। इस घटना से गांव में चर्चा का विषय गर्म है और ग्रामीणों ने मृत पशुओं के मालिक के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह