
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में समर कैंप का आयोजन
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय बंद होने के पश्चात समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया गया।
प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ रीतिका श्रीवास्तव ने बच्चों को योग आसान, प्राणायाम और अनुलोम-विलोम कराया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इससे बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने में मदद मिली।
इसके बाद बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, रस्सा कसी और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को जलपान कराकर समापन किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में भी शिक्षा और मनोरंजन के अवसर प्रदान करना है। इससे बच्चों को अपने कौशल और प्रतिभा को विकसित करने में मदद मिलती है।
इस मौके पर मंजू लता, मनीष कुमार, नागवंती देवी और अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह