थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,एक नशा तस्कर 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा ई-रिक्शा चालक को बाईक से टक्कर मारकर मोंत की नींद सुलाने वाला वांछित अभियुक्त
थाना नानौता प्रभाथरी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एक व्यक्ति का किया शांतिभंग में चालान
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने माननीय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर, किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना मिर्जापुर के अतिरिक्त थाना प्रभारी अजय कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,चोरी के मुकद्दमे का फरार चोर
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर जारी पुलिस की कार्रवाई
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत इस समय शहर से लेकर देहात तक एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान कलसिया नहर संग्राम नहर से मलकपुर जाने वाले रास्ते से एक नशा तस्कर नदीम पुत्र मूसा निवासी ग्राम खानपुर थाना गंगौह को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ उस समय पकड़ा जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह नशा कारोबारी नदीम उल्टे पांव भागने लगा,जिसका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इस स्मेक तस्कर को अवैध स्मेक के साथ धर दबोचा।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह। के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मानकमऊ बस स्टेंड से एक ऐसे अभियुक्त मौहम्मद शौएब पुत्र कासिफ निवासी ग्राम मानकमऊ ईदगाह रोड को गिरफतार किया,जिसने अपनी बाईक तेजी के साथ चलाते हुए एक ई-रिक्शा चालक ओमप्रकाश उपाध्याय को मोत की नींद सुला दिया था।आपको यह भी बता दें,कि इस अभियुक्त को गिरफतार करने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इसके अतिरिक्त थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहतास कुमार एवम जयवीर सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के साथ एक बार फिर क्षेत्र की शांति व्यवस्था कायम रखते हुए झगड़ा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले विकास उर्फ विवेक पुत्र राकेश निवासी ग्राम भारी दीनदारपुर का शांतिभंग में किया चालान।जबकि थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी उस्मान पुत्र शकील निवासी दतोली मुगल को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना मिर्जापुर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी के मुकद्दमे में फरार चल रहे शुभम पुत्र जयपाल निवासी ग्राम चानचक को शफीपुर गेट से किया गिरफतार।
रिपोर्ट -रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़