कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए दी जायेगी 25 हजार रुपये की राशि
गुना 23 मई 2025
लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल की सत्र 2024-25 की कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु प्रति विद्यार्थी 25,000 रूपये की राशि डीबीटी योजना से प्रदाय की जानी है।
जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसौदिया ने बताया कि जिला गुना में 9254 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 7007 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से 2053 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित किये जिन्हें पात्रता अनुसार लैपटॉप क्रय हेतु 25,000 रूपये प्रति विद्यार्थी के मान से डीबीटी हेतु सम्बंधित विद्यालय के प्राचार्य से विद्यार्थी के बैंक खाते संबंधी एवं अन्य जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि किये जाने हेतु समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के पास संकलित की जा रही है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट